IANS
केरल : ओणम के दौरान शराब बिक्री में 17 करोड़ रुपये की गिरावट
तिरुवनंतपुरम, 27 अगस्त (आईएएनएस)| बाढ़ प्रभावित केरल में ओणम के दौरान शराब की बिक्री में पिछले साल की तुलना में इस साल 17 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। 10 दिवसीय ओणम बिक्री केरल राज्य पेय पदार्थ निगम के लिए एक कीर्तिमान रही है। केरल में शराब की बिक्री करने वाला यही एकमात्र थोक विक्रेता है।
इस सत्र में शराब और बीयर की कुल बिक्री 516 करोड़ रुपये रही, जो 2017 के मुकाबले 17 करोड़ रुपये कम है।
राज्य में 270 खुदरा दुकानें हैं, जिसमें से 60 बाढ़ के कारण ओणम अवधि के दौरान बंद रहीं। सोमवार तक 15 दुकानें खुलनी बाकी थीं।