IANS

शरद यादव ने मतपत्रों से चुनाव कराने को कहा

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) प्रमुख शरद यादव ने सोमवार को मतपत्रों की मदद से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के दिमाग में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर संदेह है। शरद यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, लोगों के दिमाग में ईवीएम को लेकर संदेह है। और, सर्वोच्च न्यायालय के मई 2017 के आदेश के बावजूद आयोग ने वोटर वेरिफाएबल पेपट ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को लेकर अपना वादा पूरा नहीं किया है।

उन्होंने कहा, आयोग को मतदाताओं के दिमाग से संदेह को निकालने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने चाहिए। मैं जल्द ही दिल्ली में ‘वोट बचाओ देश बचाओ’ रैली निकालूंगा।

यादव ने कहा कि आज कई विकसित देश मतपत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में नहीं हैं।

उन्होंने ‘केरल की मदद नहीं करने के लिए’ मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए केरल ने बीस हजार करोड़ मांगे थे लेकिन केंद्र सरकार ने केवल छह सौ करोड़ दिए। ‘जब संयुक्त अरब अमीरात ने मदद करनी चाही तो केंद्र सरकार ने उसे खारिज कर दिया।’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार पर बड़े बड़े दावे किए थे लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।

यादव ने कहा कि देश में कानून का राज नहीं है और लोगों को गाय और खान-पान की वजह से जान से मारा जा रहा है। भीड़ धर्म के नाम पर लोगों को मार रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आदिवासियों से उनकी जमीन छीनी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close