पीड़ितों के सम्मान में रखा गया 43 मिनट का मौन
रोम, 27 अगस्त (आईएएनएस)| इटली के क्लब जेनोआ एफसी के प्रशंसकों ने मोरांडी पुल हादसे में मारे गए 43 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एम्पोली के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान 43 मिनट का मौन रखा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रविवार को मारास्सी स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले 43 मिनट के दौरान प्रशंसक शांत रहे। उन्होंने न कोई गाना गया और न ही बैनर दिखाए।
मैच में 43 मिनट के बाद स्टेडियम के स्कोरकार्ड पर 14 अगस्त को हुई शोकपूर्ण घटना में मारे गए 43 लोगों के नाम दिखाए गए।
एम्पोली के खिलाफ यह मैच जेनोआ का 2018-19 सीजन का पहला मैच था क्योंकि एसी मिलान के खिलाफ पिछले सप्ताह होने वाला उनका मुकाबला पुल हादसे की घटना के कारण स्थगित कर दिया गया था।
जेनोआ ने क्रिस्जटोफ पियाटेक और क्रिस्चियन कुआमे के गोलों की बदौलत मैच में 2-1 से जीत दर्ज की । एम्पोली के लिए मैच का एकमात्र गोल सैमुअल मराज ने 94वें मिनट में दागा।