IANS
बाढ़ राहत कोष के लिए विशेष खाता बने : केरल विपक्ष
तिरुवनंतपुरम, 27 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने सोमवार को मांग की कि केरल सरकार द्वारा बाढ़ राहत के लिए मंगाई जा रही राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के बजाय विशेष खाते में जमा कराई जाए। यूडीएफ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि केरल के पुनर्निर्माण के लिए बाढ़ राहत राशि विशेष खाते में जमा हो।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार केरल के पुनर्निर्माण के लिए विशेष खाता बनाए, यह वक्त की जरूरत है। हम यह मांग इसलिए कर रहे हैं कि पिछले साल आई ओखी तूफान के बाद 104 करोड़ रुपये राहत राशि जुटी थी, जिसमें से केवल 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। बाकी राशि कहां गई, हम जानना चाहते हैं।