IANS

शहीद सीएपीएफ कर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां 19 स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए। इन बच्चों के पिता केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के सैन्यकर्मी थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति दे दी। यहां जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 265 बच्चों को डिजिटल रूप से धन का हस्तांतरण किया गया। इस योजना का प्रायोजक सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) है। एसडीएफ वीर सैनिकों को सम्मानित करने और उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में योगदान देता है। फाउंडेशन न सिर्फ छात्रवृत्ति प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को मार्गदर्शन और परामर्श भी उपलब्ध कराता है।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में इस उत्तरदायित्व को निभाने के लिए सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी एस.डी. शिबूलाल की सराहना की।

बयान के अनुसार, शहीद सीएपीएफ कर्मियों के बच्चों को मदद देने की यह योजना एसटीएफ द्वारा 2016 में शुरू की गई थी। कक्षा-1 से 4 तक के बच्चों को 6,000 रुपये, कक्षा 5 से 7 तक के बच्चों को 9,000 रुपये और कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों को 12,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति राशि के रूप में प्रदान की जाती है।

उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन की दो योजनाएं हैं -विद्या रक्षक और विद्या धन। विद्या रक्षक योजना के तहत विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। विद्या धन योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए सहायता दी जाती है। फाउंडेशन ने अबतक 1,500 बच्चों की मदद की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close