उत्तर कोरिया ने मानवीय आधार पर जापानी नागरिक को रिहा किया
सियोल, 27 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने कथित रूप से कानून का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिए गए जापानी नागरिक को रिहा कर दिया है और कहा है कि यह निर्णय ‘मानवतावाद के सिद्धांत पर’ के आधार पर किया गया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने रविवार रात को जापानी नागरिक टोमोयुकी सुगिमोतो की रिहाई की पुष्टि की, जो एक अनिर्दिष्ट अपराध के चलते जांच के दायरे में थे।
केसीएनए ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया के कानून के खिलाफ जाने के अपराध में पूछताछ के लिए उन्हें एक प्रासंगिक संस्थान द्वारा हिरासत में रखा गया था।
उत्तर कोरिया के मीडिया संस्थान ने जापानी नागरिक द्वारा कथित तौर पर किए गए अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान नहीं की है और यह भी नहीं बताया है कि उसे कब से हिरासत में रखा गया था।
जापानी मीडिया का अनुमान है कि रिहा किया गया नागरिक 39 वर्षीय वीडियो निमार्ता हो सकता है। जिसके बारे में उन्होंने अगस्त के मध्य में उत्तर कोरिया में गिरफ्तार होने की खबर दी थी।