Main Slideखेल

एक खिलाड़ी, जो अपने खेल के बलबूते बन गया ‘ग्रेटेस्ट लिविंग आस्ट्रेलियन’

सर डॉन ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने उनपर बनाया खास डूडल

क्रिकेट जगत में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सर डॉन ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने खास डूडल पर उनपर बनाया है। इस डूडल में ब्रैडमैन को अपने बल्ले से स्ट्रोक मारते हुए नज़र आ रहे हैं।

27 अगस्त 2018 को सर डॉन ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने उनपर आधारित डूडल बनाया।आस्ट्रेलिया के कूटामुंड्रा में 27 अगस्त, वर्ष 1908 को जन्मे ब्रैडमैन को ‘द डॉन’ के नाम से भी जाना जाता है।

सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ब्रैडमैन ने 29 शतक और 12 दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने कुल 52 टेस्ट मैच खेलें।

25 फरवरी, 2001 को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वर्ष 2001 में ही उस समय के प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड ने ब्रैडमैन को ‘ग्रेटेस्ट लिविंग आस्ट्रेलियन’ करार दिया। वर्ष 2009 में ब्रैडमैन को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close