Main SlideRaksha Bandhan 2018उत्तराखंडखेलजीवनशैलीप्रदेशराष्ट्रीय

VIDEO : कश्मीर के पत्थरबाज़ों को चोट पहुंचाता है उत्तराखंड का यह त्यौहार

रक्षाबंधन पर उत्तराखंड में देवीधुरा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हौ बग्वाल त्यौहार

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तराखंड में देवीधुरा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ बग्वाल त्यौहार मनाया गया। बग्वाल उत्सव देवभूमि में पौराणिक काल से खेले जाने वाले ‘पाषाण युद्ध‘ को दिखाती एक परंपरा है। इस उत्सव में देश विदेश से भारी संख्या में लोग देवीधुरा पहुंचकर जयकारे लगाते हुए मेले का आनंद लेते हैं।

हर साल रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड के चंपावत ज़िले में बग्वाल खेला जाता है। इस खेल में शामिल होने वाले लोग गुट बनाकर बंट जाते हैं और एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करते हैं। पत्थरबाजी करने के बाद सभी गुट के लोग आपस में गले मिलते हैं और  खुशियों का इज़हार करते हैं।

इस वर्ष बग्वाल मेले के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत शामिल हुए। बग्वाली खेल के दौरान इस बार करीब 60 लोगों के चोटिल होने की खबर है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close