IANS
वीमेन ऑनलाइन सेफ्टी समिट मंगलवार को
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)| पेशेवर महिलाओं के लिए ऑनलाइन और डिजिटल सुरक्षा पर चर्चा के लिए यहां मंगलवार को वीमेन ऑनलाइन सेफ्टी समिट होने जा रहा है।
समिट के दौरान ऑनलाइन सेफ्टी पर विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। शीदपीपल टीवी की ओर से आयोजित इस समिट में फेसबुक, यूएन वीमेन व कलर्स भी सहभागिता कर रही हैं।
आयोजकों की तरफ से यहां जारी एक बयान के अनुसार, कार्यक्रम में फेसबुक की आंखी दास, ट्विटर की महिमा कॉल, गूगल की सुनीता मोहंती, अधिवक्ता तालिश रे, एक्टिविस्ट गुरमेहर कौर, आईआईएमसी से केजी सुरेश, इंटरनेट डेमोक्रेसी प्रोजेक्ट से अन्जा कोवाक्स, सेफ्टीपिन से कल्पना विश्वनाथ, शीदपीपल टीवी की आईडिया एडिटर किरन मनराल व शीदपीपल टीवी की संस्थापिका शैली चोपड़ा अपने विचार रखेंगे।