शेयर बाजार : वायदा विकल्प तय करेंगे बाजार की चाल
मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजारों में अगले सप्ताह उतार-चढ़ाव का रुख बने रहने के आसार हैं, क्योंकि निवेशक अगस्त-सितंबर के वायदा और विकल्प खंड में अपनी स्थिति तय करेंगे। जबकि अगस्त की एफएंडओ (वायदा-विकल्प) निविदा की समाप्ति गुरुवार (30 अगस्त) को हो रही है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, घरेलू व वैश्विक बाजारों के व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, मॉनसून की चाल, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल व कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन का भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर होगा।
आर्थिक मोर्चे पर, सरकार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दूसरी तिमाही के आंकड़ों की घोषणा शुक्रवार (31 अगस्त) को करेगी। साल 2018 की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में साल-दर-साल आधार पर 7.7 फीसदी की तेजी रही, जोकि पिछली तिमाही से अधिक तेज रही। साल 2018 की पहली तिमाही में साल-दर-साल आधार पर देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 फीसदी थी।
विदेशी मोर्चे पर, जापान के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस का अगस्त का आंकड़ा बुधवार (29 अगस्त) को जारी किया जाएगा। जुलाई में जापान के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई थी और यह 43.5 पर रही थी, जबकि इससे एक महीने पहले यह 43.7 पर थी। इस सूची में 50 से कम का अंक मंदी का तथा 50 से अधिक अंक तेजी का संकेत है।
अमेरिका की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का इस साल के दूसरी तिमाही का आंकड़ा बुधवार (29 अगस्त) को जारी किया जाएगा। साल 2018 की पहली तिमाही में अमेरिकी की जीडीपी की वृद्धि दर बढ़कर 4.1 फीसदी रही थी, जबकि इसकी पिछले तिमाही में यह 2.2 फीसदी थी।
जापान की बेरोजगारी दर का जुलाई का आंकड़ा शुक्रवार (31 अगस्त) को जारी किया जाएगा। जापान में जून में बेरोजगारी दर बढ़कर 2.4 फीसदी थी, जबकि इससे पिछले महीने यह 2.2 फीसदी थी।
चीन के एनबीएस विनिर्माण पीएमआई का अगस्त का आंकड़ा शुक्रवार (31 अगस्त) को जारी किया जाएगा। जुलाई में चीन के एनबीएस विनिर्माण पीएमई में गिरावट दर्ज की गई थी और 51.2 पर रही थी, जबकि इसके पिछले महीने यह 51.5 पर थी।
इस सूची में 50 से कम का अंक मंदी का तथा 50 से अधिक अंक तेजी का संकेत है।