IANS
आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री जूली बिशप ने इस्तीफा दिया
कैनबरा, 26 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
बीबीसी के मुताबिक, जूली (62) ने कहा कि अभी तक वह यह तय नहीं कर पाई हैं कि वह 2019 में होने वाले आम चुनाव में लड़ेंगी या नहीं।
जूली ने मीडिया को बताया, पश्चिमी आस्ट्रेलिया की मजबूत आवाज के तौर पर मैं बैकबेंच पर मौजूद रहूंगी।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में राजनीतिक हलचल इन दिनों काफी तेज है। पिछले सप्ताह मैल्कम टर्नबुल को नेतृत्व को लेकर चुनौती का सामना करना पड़ा था और आखिरकार बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद स्कॉट मॉरिसन प्रधानमंत्री बने।