IANS

अनुच्छेद 35ए की रक्षा आवश्यक : मणिशंकर

श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 35ए को अवश्य संविधान के अंग के रूप में रखा जाना चाहिए, ताकि कश्मीर के लोग भयभीत महसूस न करें। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सेंटर फॉर पीस एंड प्रोग्रेस की ओर आयोजित एक कार्यक्रम में मणिशंकर शनिवार को एक व्याख्यान दे रहे थे।

उन्होंने कहा, कश्मीरियों को पिछले 90 साल से जो अधिकार मिला हुआ है, उसको कायम रखना चाहिए, ताकि वे भयभीत महसूस न करें।

अय्यर ने कहा, यह हमारे संविधान में है और किसी को इसे रद्द करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग अनावश्यक रूप से इस मसले को उभार रहे हैं, जिसमें किसी का हित नहीं है।

उन्होंने कहा, मौजूदा समय में हम इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि अदालत कोई भी फैसला लेने से पहले राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close