IANS

टाटा मोटर्स ने सेना के लिए 1500वां वाहन बनाया

पुणे (महाराष्ट्र), 25 अगस्त (आईएएनएस)| मेक इन इंडिया अभियान के तहत टाटा मोटर्स ने शनिवार को 1500वें जीएस800 सफारी स्टोर्म (एसयूवी) वाहन का निर्माण पूरा किया है, जिसे विशेष रूप से भारतीय सेना के लिए डिजायन किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे और टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (रक्षा और सरकारी कारोबार) वेर्नोन नोरन्हा ने सेना द्वारा दिए गए कुल 3192 वाहनों के ऑर्डर के एक हिस्से को हरी झंडी दिखाई।

सफारी स्टोर्म जीएस800 4गुणा4 स्वदेशी डिजायन किया हुआ वाहन है, जिसे सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया। यह एक डीजल एसयूवी है जिसकी पेलोड क्षमता 800 किलोग्राम है।

इस वाहन का देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार 15 महीनों तक कठिन परीक्षण किया गया, जोकि इसकी ऑनरोड और ऑफरोड क्षमता को जांचने के लिए किया गया। इसमें यह वाहन पूरी तरह से सफल रहा।

सफारी स्टोर्म के अन्य विशेष फीचर्स में रिकवरी हुक्स, जेरी कैम और फॉग लैंप्स शामिल है, जो मिशन के दौरान सेना की जरूरतों को पूरा करेगा। साथ ही इसमें बकेट सीट और मोबाइल चार्जिग प्वाइंट भी दिया गया है।

कम रखरखाव खर्च वाला यह वाहन हीटिंग और एयरकंडीशनिंग, डिमिस्टिंग, पॉवर विंडोज जैसे फीचर्स से लैस है और इसमें छह लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close