मोदी, राहुल ने दी ओणम की शुभकामनाएं
तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दक्षिण भारत के पावन पर्व ओणम के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बाढ़ की त्रासदी से पीड़ित केरलवासियों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा, ईश्वर करे, ओणम का यह पावन त्योहार केरल के लोगों को उन मुसीबतों को सहन करने में और शक्ति प्रदान करे जिसका सामना पिछले कुछ दिनों से वे कर रहे हैं। पूरा देश केरल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और केरल के नागरिकों की प्रसन्नता एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहा है।
राहुल गांधी ने भी देशवासियों से केरल के पुननिर्माण में एकजुटता दिखाने की अपील की।
राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा, केरल के लोगों के लिए यह कठिन वक्त है। पूरे राज्य के राहत शिविरों और घरों में लोग उनके अपनों को खोने को लेकर दुखी हैं। ओणम के अवसर पर हम अपने मतभेदों को दूर कर केरल के पुननिर्माण के लिए एकजुट होने का संकल्प लें।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने केरलवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार और केंद्र सरकार उनके लिए सामान्य हालात बहाल करने के लिए कार्य कर रही हैं।
शाह ने ट्वीट के माध्यम से कहा, ओणम के पावन अवसर पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि केरल अपने पूर्व स्थिति में आ जाए। संपूर्ण राष्ट्र परीक्षा की इस घड़ी में केरल के लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। केंद्र में मोदी सरकार और भाजपा जल्द सामान्य हालात की बहाली के लिए हरसंभव कार्य कर रही है।
केरल में 29 मई से शुरू हुई भारी बारिश से पैदा हुई तबाही में अब तक कुल 417 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महीने बाढ़ की विभीषिका में 10 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए और उन्हें राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि 2,787 राहत शिविरों में अब भी 8.69 लोग शरण लिए हुए हैं।