IANS

चीन के होटल में आग, 19 की मौत

हरबिन (चीन), 25 अगस्त (आईएएनएस)| चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हरबिन में शनिवार को एक होटल में लगी आग में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोंगबेई जिले के बीलोंग हॉट स्प्रिंग लीजर होटल में यह भीषण आग तड़के 4 बजकर 36 मिनट पर लगी। कम से कम 100 लोगों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और करीब साढ़े तीन घंटे बाद 7 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका।

दमकल कर्मियों ने घटनास्थल से 18 शवों को बरामद किया और एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई। 23 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

आपात प्रबंधन मंत्रालय (एमईएम) ने एक टीम हरबिन भेजी है, जो जांच का नेतृत्व करेगी और नगरपालिका ने एक शहर व्यापी सुरक्षा जांच शुरू की है।

एमईएम के फायर कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक ने विशेष रूप से होटलों, अस्पतालों, वरिष्ठ नागरिक गृहों, बालविहारों, स्कूलों, मनोरंजन स्थलों और पर्यटक स्थलों पर आग को रोकने के लिए सुरक्षा जांच की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close