मुफ्त प्रवेश के साथ 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| प्रगति मैदान में शनिवार से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो गया। लेकिन इस साल यह एक हॉल तक ही सीमित होगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। यह मेला ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब 20वां स्टेशनरी मेला और चौथा ऑफिस ऑटोमेशन एंड कॉर्पोरेट गिफ्ट मेला भी शुरू हुआ है।
नौ दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन और भारतीय प्रकाशक परिसंघ (एफआईपी) की तरफ से किया गया है और यह दो सितंबर तक चलेगा।
मेले में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है, क्योंकि यहां प्रवेश मुफ्त है।
मेले में 300 से अधिक स्टाल होंगे, जिसमें 120 से अधिक प्रकाशक और संगठन शामिल होंगे। इसमें एशियाटिक सोसाइटी और जैको पब्लिशिंग हाउस भी शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, नेशनल सेंटर फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) और नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने अपने स्टाल लगाए हैं।
दिल्ली पुस्तक मेले के पिछले संस्करण कई हॉलों में फैले हुए थे, जबकि वर्तमान संस्करण केवल एक हॉल में है।