कभी लाइमलाइट से दूर नहीं रहा : धर्मेद्र
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)| गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेद्र भले ही कुछ ही परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह कभी भी मनोरंजन-जगत से दूर नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पैसों के बजाय लोगों का प्यार अधिक कमाया है। जल्द ही उनकी नई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज के लिए तैयार है। धर्मेद्र ने सामूहिक बातचीत में कहा, मैंने कभी महसूस नहीं किया कि मैं लाइटलाइट से दूर हूं। बल्कि यहां मैंने वर्षो से लोगों के दिलों में अपने लिए प्यार देखा है। यह एक प्राकृतिक मानव प्रवृत्ति है, जिसकी किसी जीवनकाल में लोगों द्वारा प्यार और प्रशंसा की जाती है। यही मेरा सपना था। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यह कमाया, क्योंकि सिनेमा में लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया।
अभिनय की औपचारिक शिक्षा लेने या अभिनय सीखने के लिए कभी स्कूल नहीं गए धर्मेद्र ने बताया कि भारतीय सिनेमा में प्रवेश की वजह कभी भी पैसा कमाना नहीं था।
कोई ऐसी चीज जो आज के समय में उन्हें नहीं दिखती?
धर्मेद्र ने कहा, इन दिनों लोग व्यस्त हैं। पहले दिनों जैसी तहजीब और तमीज आजकल देखने को नहीं मिलती। पहले लोग एक-दूसरे से जुड़े होते थे और महिलाओं के सम्मान का तरीका दूसरा हुआ करता था। इन दिनों लोगों की सोच अलग है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बदलाव समय के साथ होता है।
‘यमला पगला दीवाना फिर से’ 31 अगस्त को रिलीज होगी।