एशियाई खेल (तीरंदाजी) : रिकर्व के क्वार्टर फाइनल में हारा भारत
जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी और विश्वास की टीम को 5-1 से पराजित किया। भारत ने तीन सेट के बाद कुल 162 अंक प्राप्त किए, जबकि दक्षिण कोरिया 166 अंक अर्जित करने में कामयाब रहा।
पहले सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 54-54 रहा। दक्षिण कोरिया ने दूसरे सेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 56-54 से जीत दर्ज की।
दक्षिण कोरिया ने तीसरे सेट में भी भारत को वापसी करने का मौका नहीं दिया और 56-54 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम किया।
इससे पहले, भारत ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से हराया था। भारत ने चार सेट के बाद कुल 214 अंक हासिल किए जबकि वियतनाम कुल 205 अंक ही अर्जित कर पाया।