अमेरिकी ओपन में ज्यादा उम्मीद नहीं : मरे
लंदन, 25 अगस्त (आईएएनएस)| चोट के बाद वापसी कर रहे पूर्व वल्र्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे ने कहा है कि वह साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में ज्यादा दूर तक जाने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। मरे 14 महीने बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मरे ने 2017 विंबलडन के बाद से कोई भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट नहीं खेला है।
वह सोमवार से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन के पहले दौर में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ से भिडेंगे।
बीबीसी ने मरे के हवाले से लिखा है, यहां एक अलग मानसिकता से आ रहा हूं। ये वो टूर्नामेंट हैं जो पिछले 10, 12 साल से मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं और मैं इनके लिए ही यह सोचकर तैयारी करता आ रहा हूं कि एक दिन मैं इन्हें जीतूंगा। इस साल हालांकि यह कुछ अलग है। मुझे इस टूर्नामेंट में ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं।
उन्होंने कहा, मैं इन टूर्नामेंट में बिना किसी तैयारी और बहुत कम अभ्यास के साथ आ रहा हूं।