VIDEO : ‘अटल जी ने बनाया – मोदी जी संवारेंगे’, केंद्र ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात
उत्तराखंड में नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस सेवा शुरू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल का उत्तराखंड वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ प्रदेश की जनता को रक्षाबंधन का तोहफा मिला है। यह ट्रेन गढ़वाल-कुमाऊं आवागमन में सुविधा प्रदान करेगी। मैं समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से प्रधानमंत्री @narendramodi जी व रेल मंत्री @PiyushGoyal जी का आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/PCG2DjzgDv
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2018
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” आॅल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णपयाग रेल परियोजना के बाद यह रेल सेवा, रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को दी गई एक और बड़ी सौगात है। काठगोदाम व देहरादून के बीच एक और रेल सेवा शुरू करने से उत्तराखंड के लोगों की एक बड़ी मुराद पूरी हुई है।”
अटल जी का सपना था कि उत्तराखंड एक प्रगतिशील और सुंदर प्रदेश है, इसमे जनसुविधायें सुधरें, उनके किये गये प्रयासों से उत्तराखंड का जन्म हुआ, यह रेलगाड़ी हम उन्हें समर्पित करते हैं : @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) August 25, 2018
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि यह रेल सेवा, गढ़वाल व कुमायूं के बीच सम्पर्क का विस्तार करते हुए राज्य के लोगों के लिए लाईफ लाईन साबित होगी। इससे पर्यटन के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी विस्तार होगा।
मुख्यमंत्री को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा के शुभारम्भ पर काठगोदाम जाना था परंतु मौसम खराब होने के कारण वे नहीं जा पाए।
मुख्यमंत्री ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘‘अटल जी ने बनाया – मोदी जी संवारेंगे’’ के वादे को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री ने हमेशा उत्तराखंड को प्राथमिकता दी। प्रदेश में शुरू किए गए प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान ‘सीपैट’ में कोर्स कर हमारे युवाओं को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिलेगा।”