रूद्रप्रयाग में फटा बादल, ऋषिकेश में गिरी आकाशीय बिजली, हालात नाज़ुक
भयंकर बारिश ने आम जनजीवन को परेशानी में डाला
उत्तराखंड में भयंकर बारिश ने आम जनजीवन को परेशानी में डाल दिया है। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग ज़िले में गुरूवार रात बादल फट गया, जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान सहना पड़ा है।
25 अगस्त मौसम पूर्वानुमान: दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा में वर्षा #WeatherForecast #Rain #Delhi #Uttarakhand #Himachal #Haryana pic.twitter.com/pdNmUwBI7R
— SkymetWeather (@SkymetWeather) August 24, 2018
रूद्रप्रयाग ज़िले में तोशी गाँव में देर रात हुई भारी बारिश के कारण तीन पुल सैलाब में बह गए। इसके साथ साथ मलबे के तेज़ बहाव में कई मवेशी पानी में बह गए।
तेज़ बारिश का कहर ऋषिकेश के नज़दीकी क्षेत्रों में भी देखी। ऋषिकेश में सुबह करीब पांच बजे नगरीय क्षेत्र आकाशीय बिजली गिरने से लोग सहम गए हैं। एक घर के छत पर आकाशीय बिजली गिरने से घर की दीवार टूट गई। घर में मौजूद लोगों में बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है।