भूख हड़ताल पर गए हार्दिक पटेल की बढ़ी मुश्किलें, 16 हज़ार समर्थक गिरफ्तार
पाटीदार नेता के हार्दिक के समर्थन के लिए आगे आ रहे लोगों को हिरासत में ले रही पुलिस
गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी भूख हड़ताल को लेकर उनके समर्थन के लिए आगे आने वाले लोगों को पुलिस हिरासत में ले रही है।
हार्दिक पटेल ने दावा किया कि अहमदाबाद की ओर आ रहे हाईवे पर उनके समर्थकों को रोका जा रहा है। इस समय तक 16 हज़ार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पाटीदार नेता के घर आने वाले लोगों से उनका पहचान पत्र मांगा जा रहा है।
गुजरात में आरक्षण और किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी की माँग के साथ 25 अगस्त से अहमदाबाद में अनिच्छितकालिन अनशन ।।
हमारा विजय संकल्प है और सरकार को जनता के मौलिक अधिकारों के सामने झुकाएँगे !!! युवाओं को मिले अधिकार,
किसानों को मिले सम्मान ।। pic.twitter.com/SW52RRC3P8— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 24, 2018
हार्दिक इसलिए बैठे हैं क्योंकि उन्हें स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से अहमदाबाद में अनशन की इजाज़त नहीं मिली है।इससे पहले, गांधीनगर के कलेक्टर एसके लंगा ने हार्दिक पटेल को सत्याग्रह छावनी एरिया में भूख हड़ताल करने की अनुमति देने से मना कर दिया था।
अनशन से पहले हार्दिक ने शुक्रवार को कहा था कि अगर प्रशासन इसकी इजाजत नहीं देता है या अदालत उनकी जमानत रद्द करती है, तब भी वह भूख हड़ताल का फैसला नहीं बदलेंगे।