Main SlideRaksha Bandhan 2018राष्ट्रीय

RakshaBandhan Spcl : बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की कलाइयों पर बहनों ने बांधी राखी

अरनिया सेक्टर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने मनाया रक्षाबंधन

जम्मू के अरनिया सेक्टर पर तैनात बीएसएफ जवान इस रक्षाबंधन अपने घर से दूर हैं। सीमा पर खड़े इन जवानों के लिए देशसेवा ही दिवाली है और यही उनका रक्षाबंधन। जवानों को रक्षाबंधन पर अपनी बहनों और परिवार की कमी न खले, इसके लिए सीमा जन कल्याण समिति की तरफ से अरनिया बॉर्डर पर खास रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साम्बा बार्डर का रक्षाबंधन कार्यक्रम ।

सीमा जनकल्याण समिति जम्मु व कश्मीर ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 6, 2017

सीमा जन कल्याण समिति एक गैर सरकारी संगठन है, जो हर सीमा पर लड़ रहे जवानों के हित के लिए काम करता है। इस संस्था की मदद से समय समय पर सैनिकों के लिए खास आयोजन किए जाते हैं, जिससे इन जवानों को बेहद खुशी होती है।

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर संगठन की मदद से बीएसएफ की 62 बटालियन के जवानों के लिए पीतल और पडी पोस्ट पर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया है। सीमा जन कल्याण समिति की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने बीएसएफ के भाइयों को राखी बांधी। राखी बंधवाने के लिए सैनिकों ने भी संगठन की बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close