IANS
केरल : धन जुटाने के लिए विशेष लॉटरी की घोषणा
तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त (आईएएनएस)| केरल में बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में अतिरिक्त निधि जुटाने के लिए वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने शुक्रवार को विशेष लॉटरी की घोषणा की। इसाक ने मीडिया से कहा कि हर टिकट की कीमत 250 रुपये होगी और इनका ड्रॉ 3 अक्टूबर को होगा। इस लॉटरी की पूरी आय सीएमडीआरएफ में जाएगी।
इसाक ने कहा, इस लॉटरी को अशवास का नाम दिया गया है और इसका हर श्रृंखला पर एक लाख रुपये का पहला इनाम होगा व 108,000 टिकटों पर 5000 रुपये का इनाम होगा।
इससे जुड़े एक सूत्र के अनुसार, इसमें 96 लाख टिकट होंगे जिन्हें नौ श्रृंखलाओं में छापा जाएगा।
सूत्र के अनुसार, इस विशेष लॉटरी का लक्ष्य 100 करोड़ रुपये जुटाना है। सभी टिकटों की बिक्री के बाद विशेष लॉटरी पर हुए सभी खर्चो को पूरा करने के बाद सरकार का शुद्ध लाभ होगा।