मप्र : फेन अभयारण्य में शावक की मौत की जांच जारी
भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व के अधीन आने वाले फेन अभयारण्य में गुरुवार को वनकर्मियों को गश्ती के दौरान बाघ का एक शावक मृत मिला था। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को बताया गया कि उसकी मौत के कारणों की जांच चल रही है। बताया गया है कि छोटी भिरयां नामक स्थान पर 12 से 15 माह की आयु के शावक का शव मिला था। बाघ के शरीर के सभी अंग पूरी तरह सुरक्षित थे।
कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल़ कृष्णमूर्ति और उप संचालक अंजना सुचिता तिर्की की देखरेख में मृत्युस्थल पर कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ़ संदीप अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (नई दिल्ली) द्वारा नामित विश्व प्रकृति निधि-भारत के आऱ क़े हरदहा की उपस्थिति में शावक के शव का परीक्षण किया गया। अवयवों के नमूने एकत्रित कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।