IANS

सिडनी एफसी के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा भारत

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय फुटाबल टीम मंगलवार को ए-लीग की मौजूदा चैम्पियन सिडनी एफसी का मुकाबला करेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा, भारत एपीआईए लीचहार्ट टाइगर्स एफसी और राइडलमेरे लायन्स एफसी के खिलाफ 25 और 31 अगस्त को दोस्ताना मैच खेलेगी।

भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि सिडनी एफसी के खिलाफ वह अपनी शीर्ष टीम को मैदान पर उतारेंगे।

कांस्टेनटाइन ने कहा, सिडनी एफसी ए-लीग की मौजूदा चैम्पियन है और पिछले तीन सालों में उनका प्रदर्शन सबसे बेहतर है। यह हमारी कड़ी परीक्षा हेागी और हम इसके लिए तैयार हैं।

कांस्टेनटाइन ने विपक्षी टीम के बारे में कहा, हम शनिवार को एपीआईए लीचहार्ट टाइगर्स के खिलाफ खेलेंगे और हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने कप मैच में मेलबर्न विक्टरी को हराया था और हम एक कड़े मुकाबले के लिए तैयार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमारा अंतिम मैच एनपीएल की एक अन्य टीम राइडलमेरे लायन्स एफसी से हैं और पिछले सीजने उनका प्रदर्शन भी ठीक था। दोनों मैचों में हमारी टीम में अंडर-20 और सीनियर टीम के सदस्य होंगे।

भारत पांच सितम्बर को ढाका में 12वें सैफ चैम्पियनशिप के पहले मैच में श्रीलंका का सामना करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close