IANS

दिल्ली मेट्रो रक्षा बंधन के अवसर पर अतिरिक्त फेरे लगाएगी

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए शनिवार और रविवार को अतिरिक्त फेरे लगाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने शुक्रवार को बताया कि जिन मेट्रो लाइनों पर सेवा सुबह 8 बजे शुरू होती है, वहां इन दो दिन सेवा सुबह 6 बजे शुरू होगी।

बयान के अनुसार, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपने शनिवार/रविवार की समयसारणी की तुलना में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या शनिवार को 253 अतिरिक्त फेरे और रक्षाबंधन के दिन रविवार को 598 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

जिन स्टेशनों से मेट्रो सेवा जल्दी शुरू होगी, वह जहांगीरपुरी-समयपुर बादली सेक्शन (येलो लाइन), मुंडका-सिटी पार्क सेक्शन (ग्रीन लाइन), बदरपुर बार्डर – एस्कार्ट मुजेसर सेक्शन (वॉयलट लाइन), मजलिस पार्क-लाजपत नगर सेक्शन (पिंक लाइन) और जनकपुरी वेस्ट-बोटनिकल गार्डन (मैजेंटा लाइन) है।

डीएमआरसी ने कहा कि इन दो दिनों में भारी भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों और टिकटकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close