IANS
‘आईएस के खिलाफ संघर्ष में संयुक्त राष्ट्र के साथ है ब्रिटेन’
संयुक्त राष्ट्र, 24 अगस्त (आईएएनएस)| ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि उनका देश आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने में संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का पूरी तरह से समर्थन करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर मंडराते खतरों को लेकर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने से पहले हंट ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि ब्रिटेन आईएस के खिलाफ सफल लड़ाई जारी रखने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को हर समर्थन देना चाहता है।
ब्रिटेन अगस्त में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।
हंट ने कहा कि ब्रिटेन आतंकवादी समूह की क्षमताओं के फिर से बढ़ने से रोकने के नए तरीकों को खोजने में भी मदद करेगा।