#AsianGames2018 : एशियाई खेलों में छठे दिन छाया भारत, रोइंग में जीता सोना
इंडोनेशिया को हराकर भारत बना नौकायन चैंपियन
18वें एशियन खेलों में भारत को एक और स्वर्ण पदक मिला है। एशियाई खेलों में छठे दिन भारत को नौकायन मुकाबले में स्वर्ण पदक मिला है। स्वर्ण पदक के साथ साथ भारत को इसी स्पर्धा में दो कांस्य पदक भी मिले हैं।
News Flash: Its GOLD MEDAL in Rowing folks (Men's Quadruple Sculls via Sawaran Singh, Dattu Bhokanal, Om Prakash and Sukhmeet.)
Its 5th Gold Medal for India
yupeeeeeeeeee #AsianGames2018 pic.twitter.com/McjblFigXg— India_AllSports (@India_AllSports) August 24, 2018
रोइंग स्पर्धा में भारत के भोनाकल दत्तू, स्वर्ण सिंह, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की टीम ने फाइनल मुकाबले में छह मिनट और 17.13 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इंडोनेशिया को हराकर भारत ने इस मुकाबले में जीत हासिल की है।
रोइंग स्पर्धा में भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा –
रोइंग स्पर्धा में लाइटवेट सिंगल मुकाबले में दुष्यंत चौहान ने कांस्य पदक जीता। दुष्यंत चौहान के बाद रोइंग स्पर्धा में लाइटवेट डबल्स स्कल्स मुकाबले में रोहित कुमार और भगवान सिंह की जोड़ी ने भारत को कांस्य पदक जिताया।