वॉटर एक्सपो : जल संसाधन के प्रबंधन और स्वच्छता से ही स्थिर विकास
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| जल संसाधन के प्रबंधन, स्वच्छता व विकास के मुद्दे पर यहां प्रगति मैदान में ‘द एवरीथिंग अबाउट वॉटर एक्सपो’ का आयोजन किया जा रहा है। 23 अगस्त से शुरू हुआ यह आयोजन 25 अगस्त तक चलेगा। वाटर एक्सपो में ईए वॉटर बिजनेस की हेड निशा अग्रवाल ने कहा, पिछले कुछ सालों में हमने कुछ बड़ी परियोजनाओं जैसे गंगा की सफाई के राष्ट्रीय मिशन, स्मार्ट शहरों की पहल और स्वच्छता अभियान पर काफी सक्रियता देखी है। इन पहलों ने जल संसाधन से जुड़े समुदाय पर इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की काफी बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है क्योंकि जल संसाधन के प्रबंधन और स्वच्छता से ही स्थिर विकास की गति निरंतर बनी रहती है।
उन्होंने कहा, द एवरीथिंग अबाउट वॉटर एक्सपो में विकास का बेहतर मॉडल बनाने के लिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। सभी प्रमुख भागीदारों को जल प्रबंधन से संबंधित चुनौतियों, समाधान और अवसरों के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहना चाहिए। अगले साल प्रदर्शनी किस जगह आयोजित की जाएगी, इस संबंध में कई लोग कार्यक्रम के वेन्यू पर और संबंधित वेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ईएवॉटर डाट कॉम पर पूछताछ कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस एक्सपो में बनाए गए कई संपर्क लाभदायक संयुक्त उपक्रम या पाटर्नरशिप में तब्दील होंगे। हमारी टीम इस तरह के संपर्कों की सुविधा प्रदान करने और उन्हें समर्थन देने के लिए हर समय उपलब्ध है।
‘एवरीथिंग अबाउट वॉटर एक्सपो’ में 200 से ज्यादा एग्जीबिटर और 15 हजार से ज्यादा बिजनेस विजिटर के साथ जल संसाधन व वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट से जुड़े प्रोफेशनल भाग ले रहे हैं। साथ ही इस एक्सपो में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल एक्जीबिटर भी भाग ले रहे हैं।
एक बयान में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया इस प्रदर्शनी में एक भागीदार देश के रूप में शिरकत कर रहा है। प्रदर्शनी में नीदरलैंड, हंगरी, चीन और ताइवान के पवेलियन लगाए गए हैं। इसमें 32 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी में भारत और दुनिया भर से वॉटर और वेस्ट वॉटर के कंप्लीट प्रॉडक्ट सेगमेंट में नए-नए आविष्कारों और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है।