IANS
5जी स्पेक्ट्रम नीति 31 दिसंबर तक घोषित करने की सिफारिश
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| ‘5जी’ रोडमैप की पहचान के लिए बनाई गई संचालन समिति ने गुरुवार को अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप दी हैं, जिसमें 31 दिसंबर तक 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए नीति की घोषणा करने की सिफारिश की गई है। इस समिति का गठन साल 2017 के सितंबर में किया गया गया था, जिसमें दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 5जी कनेक्टिविटी पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में 5जी कनेक्टिविटी की स्थापना के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन का भी सुझाव दिया।
समिति ने इसके अलावा डीओटी के अंदर ‘5जी कार्यक्रम कार्यालय’ के अंतर्गत ‘विशेष कार्यक्रम समन्वयक’ के गठन की सिफारिश की है।
समिति के अध्यक्ष ए.जे. पॉलराज ने कहा कि 5जी समाज में विभिन्न क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसमें कृषि, शिक्षा, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन शामिल हैं।