IANS

छग : राजिम के त्रिवेणी संगम में विसर्जित होंगी वाजपेयी की अस्थियां

रायपुर, 23 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश गुरुवार को प्रदेश की विभिन्न नदियों में प्रवाहित करने के लिए सभी जिला भाजपा संगठन को सौंपा गया। वाजपेयी का अस्थि कलश बुधवार को रायपुर लाया गया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कृषि सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय समस्त मंत्रिगण, भाजपा संगठन व सत्ता के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 23 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अटल जी का अस्थि कलश टाउन हॉल रायपुर में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। इसके बाद त्रिवेणी संगम राजिम ले जाया जाएगा। जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से पचपेड़ी नाका होते हुए अभनपुर मार्ग से राजिम पहुंचेगा। इसी प्रकार धमतरी और गरियाबंद से भी अस्थिकलश यहां पहुंचेगी। यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे त्रिवेणी संगम के मध्य अस्थियां विसर्जित की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close