IANS

फेड के बयान के बाद आई डॉलर में मजबूती

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी का संकेत देने के बाद एक बार फिर डॉलर गुरुवार को दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हो गया। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व पर दिए बयान के बाद डॉलर पिछले कारोबारी सत्रों में निस्तेज रहा। मगर फेड की बैठक का विवरण (मिनट्स) जारी होने के साथ डॉलर ने अपनी चाल पकड़ ली।

यूरोपीय संघ की मुद्रा यूरो जो पिछले कुछ सत्रों से लगातार डॉलर के मुकाबले बढ़त बनाए हुए थी, वह फेड के बयान के बाद सुस्त पड़ गई और बीते सत्र से 0.34 फीसदी लुढ़क कर डॉलर के मुकाबले 1.556 रह गई। मतलब एक यूरो की कीमत 1.556 डॉलर रह गई।

इसके अलावा जापानी येन, ब्रिटिश पाउंड सहित अन्य प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ भी डॉलर में बढ़त दर्ज की गई।

डॉलर इंडेक्स 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 95.33 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में डॉलर इंडेक्स 95 के स्तर से नीचे आ गया था।

डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की ताकत का द्योतक है। यह यूरो, जापानी येन, ब्रिटिश पाउंड, आस्ट्रेलियाई डॉलर, कनाडाई डॉलर और स्विस फ्रैंक के खिलाफ डॉलर के मूल्य का सूचक है।

फेड ने इस साल दो बार ब्याज दर में वृद्धि की है और उम्मीद की जाती है कि अगले महीने फिर अमेरिकी बैंक ब्याज दर बढ़ाने के अपने रुख पर कायम रहेगा। हालांकि इससे पूर्व की बैठक में फेड ने ब्याज दर को स्थिर रखा था।

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डॉलर में आई मजबूती के बाद गुरुवार को भारतीय रुपया भी फिसला। रुपया एक बार फिर 70 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 70.09 पर था जबकि सुबह में यह 21 पैसे की कमजोरी के साथ 70.02 पर खुला था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close