VIDEO : 23, 24 और 25 अगस्त को उत्तराखंड में भयंकर बारिश की चेतावती
राज्य के पर्वती क्षेत्रों में बारिश में आई बढ़त
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 23,24 और 25 अगस्त को अपनी रिपोर्ट जारी करते हए यह बताया है कि उत्तराखंड के नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून और चंपावत ज़िलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य के पर्वती क्षेत्रों में बारिश में वृद्धि हुई है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Nature always wears the colors of the spirit. … Nainital #Uttarakhand pic.twitter.com/Kpw6oJAhu1
— Chandan🇮🇳 (@iChandanKumar) August 23, 2018
हाल ही में उत्तराखंड में टिहरी, उत्तरकाशी, चमौली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी। इस दौरान छोटी नदियों व नालों में पानी के तेज़ बहाव के कारण घरों में पानी भर गया था। इसके साथ साथ कई मकान और पुल मलबे में बह गए थे।