Main SlideRaksha Bandhan 2018राष्ट्रीय

रक्षाबंधन -2018 : भाई को राजनीतिक राखी बांध, कीजिए पसंदीदा नेता का समर्थन

बाज़ार में हर तरफ सज चुकी हैं राजनेताओं की छवि वाली रोचक राखियां

लोकसभा चुनाव भले ही अलगे वर्ष हो, लेकिन रक्षाबंधन के बाज़ार में सबसे अच्छा नेता कौन ? इसकी होड़ मच गई है। 2019 लोकसभा चुनावों को देखते हुए बाज़ार में नेताओं की फोटो पर आधारित राखियां आ चुकी हैं। किसी राखी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हुए हैं, तो किसी पर दूसरा नेता। बहनें भी अपने भाईयों के मनपसंद नेताओं के आधार पर राखियां खरीद रही हैं।

Live uttarakhand आपको दिखाता है कुछ ऐसी ही दिलचस्प राखियों को , जो नेताओं के नाम पर बनाई गईं है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपने भाई की कलाई पर नेताओं की राखी बांधना चाहती हैं, तो आज ही अपने भाई से उसकी पसंदीदा राजनीतिक पार्टी के बारे में पूछिए और निकल पड़िए ‘नेता राखी’ की खोज में।

राजनीतिक राखियां सिर्फ अपने ही देश के नेताओं की नहीं हैं, बल्कि दूसरे देशों के नेताओं पर भी बनाई गई हैं। इनमें डोनाल्ड ट्रंम, पुतिन व दूसरे देश के नेता भी शामिल हैं।

देखिए कुछ राजनीतिक राखियां –

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close