विकास दर 7.7 फीसदी रहने का एसबीआई का अनुमान
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आर्थिक शोध विभाग की ईको रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। एसबीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सीमेंट उत्पादन में तेजी, वाहनों की बिक्री और बैंकों द्वारा दिए जानेवाले कर्ज में तेजी आने से अर्थव्यवस्था में तेजी आई है।
एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा है, इस रिपोर्ट में 18 प्रमुख व्यापक आर्थिक संकेतकों के आधार पर बनाए गए कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर (सीएलआई) से संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जबकि जीवीए (सकल मूल्य बर्धन) की विकास दर 7.6 फीसदी रहेगी।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, हालांकि कृषि की विकास दर कमजोर रहने के कारण जीवीए की दर उतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी। जबकि सीमेंट उत्पादन, यात्रियों की आवाजाही में तेजी, वाणिज्यिक और यात्री दोनों वाहनों की बिक्री में तेजी, गैर-खाद्य क्षेत्र में कर्ज उठाव में तेजी और विमान सेवा में तेजी के कारण जीवीए दर में तेजी आएगी।
वहीं, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) अपने अप्रैल-जून 2018 की तिमाही के अनुमान 31 अगस्त को जारी करेगा।