एसआरएम ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया एक करोड़ से अधिक का चेक
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एसआरएम शैक्षणिक संस्थान समूह की ओर से एक करोड़ से ज्यादा की रकम प्रदान की गई है। एएसआरएम शैक्षणिक संस्थान समूह ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि संस्थान की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के तौर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 1.07 करोड़ रुपये का एक चेक सौंपा गया।
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संस्थापक चांसलर डा. टी. आर. पारिवेंधर ने कहा, आपदा की इस घड़ी में हम केरल के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं। प्रदेश में हुई अभूतपूर्व बारिश ने भारी कहर बरपाया है। केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरे देश को आगे आना चाहिए और हरसंभव मदद करनी चाहिए।
एसआरएम संस्थान समूह के प्रेसिडेंट डॉ. आर. पी. सत्यनारायण और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. आर. शिवा कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी का नाम पहले एसआरएम यूनिवर्सिटी था। इस समय इस संस्थान में 38,000 छात्र और 2,600 फैकल्टी हैं।