एप्पल 12 सितंबर को 3 नए आईफोन्स पेश कर सकती है
सैन फ्रांसिस्को, 22 अगस्त (आईएएनएस)| एप्पल तीन नए आईफोन्स लांच करने की योजना बना रही है और आईफोन 9, आईफोन 11 और आईफोन 11 प्लस को 12 सितंबर को लांच कर सकती है। द इनक्वाइरर की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया, अगर अफवाहों की माने तो आईफोन 9 एप्पल का एंट्री लेवल पेशकश होगा और इसमें आईफोन एक्स की तरह 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ फेस आई का फीचर होगा।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, आईफोन 11 और 11 प्लस को आईफोन एक्स2 और एक्सप्लस भी कहा जा रहा है, जिसमें 5.8 इंच और 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले होंगे। साथ ही सूप्ड-अप कैमरा सेटअप, उन्नत 7एनएम ए11 सीपीयू, और ब्रांड न्यू यूएसबी-सी चार्जर होगा।
इस रिपोर्ट में कहा गया कि आईफोन 9 साल 2018 में एप्पल का सबसे किफायती फोन होगा।
मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंड फोर्स के मुताबिक, एप्पल के 2018 के आईफोन्स में एप्पल पेंसिल सपोर्ट और 512 जीबी की बिल्ड इन स्टोरेज होगा।
अनुमान लगाया गया है कि आईफोन 9 की कीमत 699 से 749 डॉलर के बीच होगी।
आईफोन एक्स (2018) और आईफोन एक्स प्लस की कीमत क्रमश: 899 डॉलरसे 949 डॉलर तथा 999 डॉलर होगी।
पिछले साल कंपनी ने आईफोन्स को 15 सितंबर को लांच किया और ये बाजार में 22 सितंबर से उपलब्ध हुए थे।