IANS
संसाधन आवंटन की पद्धति योजना आयोग के साथ बदल गई : सिंह
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने कहा कि बदले हुए आर्थिक परिदृश्य में योजना आयोग का अंत होने के साथ ही आवंटन की परंपरागत पद्धति और योजना व गैर-योजना निधि में अंतर समाप्त हो गया है। सिंह 21 अगस्त को पुणे में अर्थशास्त्रियों के साथ परामर्श की दूसरी बैठक में बोल रहे थे।
वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में क्षेत्र के विशेषज्ञ विजय केलकर समेत 16 प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया।
सिंह ने कहा कि वित्त आयोग आगे भी अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ आगामी महीनों में मशविरा करेगा।
यह अर्थशास्त्रियों के साथ राय-मशविरा की दूसरी ऐसी बैठक थी। पहली बैठक मई में नई दिल्ली में हुई थी जिसमें विभिन्न टीओआर (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) से जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श किया गया।