मुश्किल होता है रिश्ते निभाना : रोहित राय
मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता रोहित राय का कहना है कि रिश्ते बनाना मुश्किल तथा उन्हें निभाना और ज्यादा मुश्किल होता है। रोहित ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, किसी व्यक्ति के लिए विश्वासघात करना बहुत असमंजस की स्थिति होती है..यद्यपि किसी के साथी को धोखा देने की कोई सफाई नहीं हो सकती, कभी-कभी तो मौजूदा रिश्ते के कारण भी भटकाव हो जाता है, रिश्तों में तनाव, अवसर और कभी-कभी ऊबने से भी विश्वासघात हो जाता है।
उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं, इस पर मेरा कोई नैतिक दृष्टिकोण नहीं है। इसके प्रति साल-दर-साल मेरे खुद के विचार बदलते रहे हैं। मेरे साथ विश्वासघात हो चुका है। मैं 20 के दशक में शायद साथी की हत्या कर देता.. 30 के दशक में शायद पागल हो जाता, क्योंकि मेरा रिश्ता लगभग एक दशक पुराना हो जाता और उसे मारना ज्यादा आसान रहता।
उन्होंने कहा, और अब 40 के दशक में अगर ऐसा हो तो मैं उसे बिठाकर पूछता कि ऐसा क्यों हुआ.. उससे दोस्त की तरह बात करता न कि चोट खाए प्रेमी की तरह, और अगर यह कारगर होता दिखता, तो मैं उसे पूरी तरह माफ कर देता और उसे एक और मौका देता। रिश्ते बनाना मुश्किल है और उसे निभाना और ज्यादा मुश्किल।
रोहित ने विश्वासघात पर अपने विचार वीआईयू की ‘वेब श्रंखला’ ‘मेमोरीज’ में उनकी महिला मित्र द्वारा उनके साथ विश्वासघात करने का दृश्य फिल्माने के बाद साझा किए।