IANS

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने नेतृत्व की लड़ाई में मंत्रियों को खोया

कैनबरा, 22 अगस्त (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया सरकार के 10 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को पार्टी नेता के पद से हटाने के असफल प्रयास के बाद बुधवार को इस्तीफे की पेशकश की। बीबीसी की खबर के मुताबिक, टर्नबुल ने मंगलवार को सरकार के एक वरिष्ठ साथी के खिलाफ मतदान में करीबी अंतर से जीत दर्ज की, लेकिन अब उन्हें जल्द ही नेतृत्व के लिए दूसरी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने केवल दो मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार किया है, जिसमें दावेदार गृहमंत्री पीटर डट्टन का इस्तीफा शामिल है।

सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन से राष्ट्रीय राजनीति में उथल-पुथल मच गई है।

टर्नबुल क्वीनसलैंड उपचुनाव में मिली हार और चुनाव में खराब नतीजों के कारण दबाव में हैं। ऑस्ट्रेलिया में मई 2019 में अगले चुनाव होने हैं।

विपक्षी लेबर पार्टी ने सरकार पर अराजक होने का आरोप लगाया है।

टर्नबुल ने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने पद को लेकर जारी अटकलों को समाप्त करने के प्रयास में मंगलवार को कैबिनेट सदस्यों के साथ मतदान की शुरुआत की थी। उन्होंने मात्र 13 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

जब उनसे उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, अंकगणित के मजबूत नियम ने मेरे नेतृत्व की पुष्टि की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close