रक्षाबंधन-2018 : भाई-बहन के रिश्ते में प्यार का धागा पिरोती एक कविता
इस कविता को रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को ज़रूर सुनाए ...
रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई से एक वचन चाहती है। अपनी सुरक्षा का वो वचन, जो उसे ज़िंदगी भर याद रहेगा और किसी भी कठनाई में उसे एक खुशी का एहसास कराएगा।
अगर आप भी राखी के इस त्यौहार को अपनी बहन के लिए खास बनाना चाहते हैं। तो इस कविता को अपनी प्यारी बहन को ज़रूर सुनाइए। ये कविता सुनकर आपकी बहन खुशी से भर जाएगी और उसे आपका यह तरीका बहुत अच्छा लगेगा।
रक्षाबंधन पर अपनी बहन को सुनाइए यह प्यार भरी कविता –
हर सावन में आती राखी
बहना से मिलवाती राखी चाँद सितारों की चमकीली
कलाई को कर जाती राखी …जो भूले से भी ना भूले,
मनभावन क्षण लाती राखी,
अटूट-प्रेम का भाव धागे से
हर घर में बिखराती राखी …सारे जग की मूल्यवान
चीजों से बढकर भाती राखी, सदा बहन की रक्षा करना,
भाई को बतलाती राखी …