IANS

केरल : सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाए जाने से व्यथित युवक

अरणमूला (केरल), 22 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के एक युवक ने बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया पर बगैर किसी गलती के उसका मजाक बनाया जा रहा है। युवक के कथित तौर पर बाढ़ प्रभावित इलाके से राज्य की राजधानी तक मुफ्त हेलीकॉप्टर की सवारी करने को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से जोबी के बारे में एक आडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें जोबी के अपने परिवार के लिए इंसुलिन खरीदने के बहाने पथनामथित्ता के अरणमूला से राज्य की राजधानी की मुफ्त सवारी लेने की बात सामने आ रही है।

जोबी के दोस्तों ने मंगलवार को सफाई दी कि उसका मजाक नहीं बनाया जाए, क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान है। जोबी खुद बाढ़ से पीड़ित है।

जोबी ने बुधवार को एक वीडियो में कहा कि वह अपने बारे में फैलाई जा रही अफवाह से बेहद परेशान है।

जोबी ने कहा, मैं व मेरा दोस्त यहां पूरे दिन राहत अभियान में लगे हुए थे। जब हम वापस जा रहे थे तो हेलीकॉप्टर के चालक दल के एक सदस्य ने हमसे पूछा कि क्या आप स्थानीय हैं और कहां जा रहे हैं।

जोबी ने कहा, यह मानकर कि चालक दल स्थान के बारे में जानना चाहता है, मैं हेलीकॉप्टर में गया, लेकिन मेरे दोस्त नहीं आए। जब मुझे त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) में उतारा गया, मुझे एहसास हुआ कि हर चीज खराब हो गई है। इंसुलिन की कहानी झूठी है। कृपया मेरा मजाक नहीं बनाएं। मैंने कुछ गलत नहीं किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close