‘तनाव मुक्त शिक्षा के प्रशिक्षण का बनाया रिकार्ड’
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| एक बयान में बताया गया है कि बच्चों को तनाव भरी जिंदगी से राहत देने के लिए और पढ़ाई को और आसान बनाने के लिए राजस्थान के अजमेर के विनोद शर्मा ने ब्रेनीवुड संस्थान में एक दिन में तीन रिकॉर्ड कायम किए। बयान में कहा गया है कि विनोद शर्मा ने तनाव मुक्त प्रशिक्षण के जरिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। विनोद शर्मा ने लार्जस्ट मेमोरी लैसन केटेगरी में 53 मिनट तक 1500 लोगों को मेमोरी तकनीक और वैज्ञानिक तरीक से पढ़ने तथा तनावमुक्त शिक्षा का प्रशिक्षण देकर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डॉ. मनहल तैबत द्वारा सऊदी अरब में बनाया गया था।
बयान के मुताबिक, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि विवेक नायर ने रिकॉर्ड की पुष्टि की। यह रिकॉर्ड जालंधर (पंजाब) में सी.टी. ग्रुप संस्थान के सभागार में बनाया गया जहां 1500 विद्यार्थियों ने इस रिकॉर्ड में भाग लिया। सी.टी. ग्रुप संस्थान मेंटास्किल्स और टैक्सवे समूह ने सहयोग देकर इसे सफल बनाया।