IANS
मोरक्को में अनिवार्य सैन्य सेवा फिर शुरू
रबात, 22 अगस्त (आईएएनएस)| मोरक्को की कैबिनेट ने 19 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं के लिए 12 महीने की अनिवार्य सैन्य सेवा के विधेयक को मंजूरी दी है। एमएपी न्यूज एजेंसी ने रॉयल पैलेस के प्रवक्ता अब्देलहक लामरिनी के बयान के हवाले से कहा, सैन्य सेवा को लागू करने का उद्देश्य युवा लोगों में नागरिकता के अधिकार व कर्तव्यों के बीच सहसंबंध के हिस्से के तौर पर राष्ट्रभक्ति की भावना को पैदा करना है।
उत्तर अफ्रीकी राष्ट्र ने जून 1966 में सभी पुरुष नागरिकों के लिए 18 महीने की अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू की थी, जिसे 2007 में राजा द्वारा समाप्त कर दिया गया था।
परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के सुधार के उद्देश्य से शिक्षा पर मसौदा कानून को भी मंजूरी दी।
इसके मुख्य बिंदुओं में नए स्कूलों की स्थापना और 16 साल की आयु तक के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा शामिल है।