IANS
ट्रंप के पूर्व कैंपेन मैनेजर मैनफोर्ट 8 मामलों में दोषी करार
वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व कैंपेन मैनेजर पॉल मैनफोर्ट को वित्तीय अपराध के आठ मामलों में दोषी ठहराया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन जूरी सदस्य उसके खिलाफ 10 आरोपों में फैसले पर नहीं पहुंच सके और न्यायाधीश टी.एस. इलिस ने मंगलवार को इन मामलों को (गलत मुकदमे) मिसट्रायल घोषित किया।
मैनफोर्ट को कर धोखाधड़ी के पांच मामलों, विदेश बैंक खाते को छुपाने के एक मामले और बैंक धोखाधड़ी के दो मामलों में दोषी ठहराया गया है।
उसे अधिकतम 80 वर्ष की सजा हो सकती है।
ट्रंप ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंगलवार को जिन मामलों में मैनफोर्ट को दोषी ठहराया गया है, उसका ‘रूसी सांठगांठ मामले से कोई लेना-देना नहीं है।’