अस्पताल में भर्ती उत्तराखंड की उड़नपरी का हाल लेने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र
राष्ट्रीय स्तर की 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने बंगलूरू पहुंची थी गरिमा जोशी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को बैंगलुरू में कुमारी गरिमा जोशी से मुलाकात कर उनसे मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गरिमा जोशी को कहा, ” उत्तराखंड के लोगों की दुआएं व शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वे जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से खेल के मैदान में उतरेंगी और उत्तराखंड को गौरान्वित करेंगी। गरिमा को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता दी जाएगा।”
बेंगलुरु के अस्पताल में उत्तराखंड की उभरती एथलीट गरिमा जोशी के स्वास्थ्य का हाल जाना। गरिमा को बताया कि सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की दुआएं उनके साथ हैं। गरिमा ने जो जीवटता दिखाई है, मुझे उम्मीद है वह जल्दी ट्रैक पर लौट सकेंगी। pic.twitter.com/FOFcmnPt87
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 21, 2018
गौरतलब है कि अल्मोड़ा की गरिमा जोशी राष्ट्रीय स्तर की 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने बंगलूरू गई थी जहां सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गरिमा के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार की वहन किए जाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने गरिमा के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।