IANS

रिलायंस फाउंडेशन, बजाज ने केरल के लिए दी मदद

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)| रिलायंस फाउंडेशन (आरएफ) की अध्यक्ष नीता एम. अंबानी ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 21 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। यह राशि करीब 50 करोड़ रुपये की राहत सामग्री से इतर दी जाएगी। बाढ़ ग्रस्त राज्य के लिए बहुआयामी बचाव, राहत और पुनर्वास कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नीता ने कहा, साथी नागरिक होने के नाते हम कर्तव्यबद्ध हैं और एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट फाउंडेशन के रूप में राज्य के प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि समय की जरूरत के अनुसार हम केरल के लोगों के साथ ढृढ़ता से खड़े हैं।

वहीं ऑटोमोबाइल दिग्गज, बजाज ऑटो ने मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष में एक करोड़ रुपये, सर्वाइवल किट के लिए जानकीदेवी बजाज ग्राम विकास संस्था द्वारा एक करोड़ रुपये और विभिन्न बजाज ट्रस्टों द्वारा 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष आर.सी. माहेश्वरी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य कम से कम एक हजार परिवारों की मदद करना है, जिसमें मूल मानवतावादी सहायता किट शामिल हैं, जिसमें पानी के फिल्टर, चादरें, नायलॉन की रस्सियां, रसोई सेट, प्लास्टिक के गद्दे, कंबल, तौलिए और साबुन शामिल हैं।

मध्य रेलवे के 90 हजार कर्मचारियों व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपने वेतन से योगदान दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close