वाजपेयी के आवास पर पहुंचे बादल, जताया शोक
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने दिवंगत नेता को पंजाब और पंजाबियों के दोस्त के रूप में वर्णित किया। अकाली दल के संरक्षक ने दिवंगत प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों से कहा कि वाजपेयी द्वारा राज्य के प्रति दिखाई गई उदारता को पंजाबी कभी भी नहीं भूलेंगे।
उन्होंने दो उदाहरण देते हुए कहा कि खालसा की 350वीं जयंती के दौरान वाजपेयी ने न केवल राज्य से पूछा कि उसे क्या चहिए, बल्कि इस मौके को धूमधाम से मनाने के लिए 100 करोड़ रुपये भी आवंटित किए थे।
बादल ने कहा कि इसी तरह जब वह राज्य को एक रिफाइनरी आवंटित कराने के लिए वाजपेयी के पास पहुंचे तो उन्होंने पांच दिनों के भीतर फैसला लिया और पंजाब को भठिंडा रिफाइनरी परियोजना के लिए 16 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए।
तेज बुखार के कारण वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए पूर्व मुख्यमंत्री यहां अपनी बहू व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल के साथ पहुंचे थे।