IANS

शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स 7 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सात अंकों की बढ़त के साथ 38,285.75 पर और निफ्टी 19.15 अंकों की तेजी के साथ 11,570.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.57 अंकों की तेजी के साथ 38,360.32 पर खुला और 7.00 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 38,285.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,402.96 के ऊपरी और 38,213.87 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.59 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.92 फीसदी), एनटीपीसी (1.70 फीसदी), सन फार्मा (1.69 फीसदी) और विप्रो (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा स्टील (2.86 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.30 फीसदी), वेदांत (1.17 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.12 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.72 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 86.13 अंकों की तेजी के साथ 16,562.98 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 56.85 अंकों की तेजी के साथ 16,946.96 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.45 अंकों की तेजी के साथ 11,576.20 पर खुला और 19.15 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 11,570.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,581.75 के ऊपरी और 11,539.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 में 10 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.55 फीसदी), स्वास्थ्य (1.12 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.95 फीसदी), ऊर्जा (0.72 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.45 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रियल्टी (1.45 फीसदी), धातु (0.41) उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.35 फीसदी), दूरसंचार (0.32 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.08 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,324 शेयरों में तेजी और 1,409 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close